वायरल हुआ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को गाली गलौच का ऑडियो
विरोध करने पर युवक ने कस्बे के युवा पत्रकार की दि देख लेने की धमकी
Whtsapp ग्रुप बना कर उक्त आरोपी दे रहा है गालिया
कांधला कस्बे के दबंग वे चर्चित युवक की ऑडियो लगातार सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल हो रही है इस बार आरोपी ने कस्बे के पत्रकारों को दलाल व गंदी गंदी गालिया देकर अपनी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है
आपको बतादे उक्त आरोपी पर कांधला थाने में विभिन्न प्रकार के मुकदमे भी दर्ज हैं.
दरअसल आपको बता दे कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान वार्ड 17 स्थित का यह चर्चित गुड्डू सिद्दीकी हमेशा सुर्खियों में रहने के लिए कभी झगड़े तो कभी दंगा फसाद कर हमेशा सुर्खियों में रहता जिस पर विभिन्न मामलों में कांधला थाने में भी मुकदमे है दर्ज 2 दिन पूर्व वीडियो हुई वायरल जिसमें कांधला नगर पालिका चेयरमैन हाजी बबला हसन व उनके छोटे भाई हाजी जावेद हसन पर अनाप-शनाप भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें कांधला नगर पालिका हाजी बबला हसन पर कहा था कि जो हासुरू आजम खान व नाहिद हसन का हुआ है वही हस्र हाजी बबला का होगा बे कस्बे में स्मैक बिकवाता स्मैक तस्करी में कांधला प्रशासन द्वारा शक्कर को पकड़ लिया जाता है हाजी बबला हफ्ता देकर उन्हें छुड़ाने का काम करता है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल अब यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उक्त चर्चित आरोपी गुड्डू सिद्दीकी द्वारा एक और सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल की है जिसमें पत्रकारों को दलाल व गंदी गालियां देकर वायरल की जिसका विरोध कस्बे के युवा पत्रकार ने किया दो आरोपी ने युवा पत्रकार को भी देख लेने की धमकी दी है जिसकी ऑडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो और जनपद भर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है अब देखना यह होगा कि वायरल ऑडियो के आधार पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है.
पूर्व मे इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी थी कि जो पत्रकारों से गलत व्यवहार करेगा धमकाने की कोशिश करेगा उस पर ₹50000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है साथ ही उसे 3 साल तक की जेल भी हो सकती है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नें कहा था की धमकी के आरोप आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी इसीलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार की गलत भाषा का प्रयोग ना करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना था कि अगर किसी पत्रकार को धमकाया तो उक्त आरोपी को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा