जनता की रसोई अध्य्क्ष सलीम रसोई के पैसों से खिला रहा है सट्टा
रसोई के नाम रशीद काटकर कर रहा है सट्टा
रसोई के नाम से बैंकों में खाते खुलवाकर मोटे काले धन को कर रहा वाईट करने की मांग
कांधला कस्बे के कैराना बस स्टैंड स्थित जनता की रसोई को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल ओडियो में जनता की रसोई के लिए चंदे के रूप में एकत्र रूपयो को सट्टे और जुए में उड़ाने की बात हो रही है।
कस्बे के कैराना रोड पर जनता की रसोई स्थित है, जिसमे गरीब लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। जनता की रसोई के लिए चंदे के रूप में रुपए इकट्ठे किए जाते है। सूत्रो की माने तो उक्त रसोई के नाम पर रशीद भी काटी जा रही है और एक मोटी रकम जमा की गई है। उक्त रसोई को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल ओडियो में दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे है। एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति जो कि रसोई क् अध्य्क्ष है को जुआ और सट्टा खेलने से मना कर रहा है। इसके बाद वही व्यक्ति उस दूसरे व्यक्ति से कह रहा है कि जिस दिन लोगो को पता चला कि जनता की रसोई के रूपयो को जुए और सट्टे में उड़ाया जा रहा है, उस दिन तुम्हारा बुरा हाल हो जायेगा। वायरल ऑडियो में मैच खेले जाने के लिए एडवांस पैसा जमा कर एडमिशन करने की बात हो रही है। अब कैसा एडमिशन और कौन है एडमिशन करने वाला,ये तो ओडियो की जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा। उक्त ऑडियो में बाते कर रहे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की आवाज जनता की रसोई के अध्य्क्ष सलीम की बताई जा रही है। जनता की रसोई के नाम पर चंदा एकत्र कर उसे गरीबों के भोजन पर खर्च ना कर अपने गलत शौंक पूरा में खर्च करने वाले पर क्या कार्यवाई होगी,इसका फैसला तो अभी समय के गर्भ में छिपा हुआ है।