सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के कुशल कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन उनका सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षक नेता रजनीश चौहान के नेतृत्व में एसोसिएशन पदाधिकारी आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आज जिलाधिकारी अखिलेश को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह वैश्विक महामारी जैसे संकट के दौर में जनता को राहत दिलाने का काम किया और अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से जनहित की योजनाओं से जनता को लाभ दिलाया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को सदैव जनता याद करेगी।
इस अवसर पर सोम प्रकाश शर्मा, रामनरेश शर्मा, ज्ञानेंद्र पुंडीर, पुन्नालाल, अनिल कुमार शर्मा, श्रीमती सीमा कुमारी, दीपा वर्मा, शिव कुमार राठौर समेत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।