सहारनपुर:- सहारनपुर के महानगर अध्यक्ष इस्लाम राणा के कार्यालय पर एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच की पूरी महानगर टीम 2 दिन में गठित करने का फैसला लिया गया। सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे और सबने संगठन को बुलंदियों पर पहुंचाने का वादा किया। महानगर अध्यक्ष इस्लाम राणा ने ज्यादा से ज्यादा तादाद में 28 तारीख को मुजफ्फरनगर पहुंचने का भी फैसला लिया गया और अपनी टीम को गठित कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जावेद मलिक जी के और प्रदेश अध्यक्ष जी के समक्ष पेश करने का आश्वासन दिया। संगठन के लिए हम दिलो जान से मेहनत करेंगे और इसको बुलंदी पर पहुंचाने का काम करेंगे।
मोदी जी जिंदाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जावेद मलिक जी जिंदाबाद, प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉक्टर इमरान साहब जिंदाबाद, एजाज मलिक जिला अध्यक्ष सहारनपुर जिंदाबाद, महानगर अध्यक्ष इस्लाम राणा जिंदाबाद, जिला महामंत्री बुरहान अहमद जिंदाबाद, पसमांदा महानगर टीम जिंदाबाद के नारे लगाए गए।