उत्तर प्रदेश शामली

रात होते ही शुरू हो जाता है अवैध खनन का बड़ा खेल… ऐसे खुल रही अधिकारियों की पोल

रात होते ही शुरू हो जाता है अवैध खनन का बड़ा खेल… ऐसे खुल रही अधिकारियों की पोल

 

कांधला कस्बे भारसी मोड हो या छोटी नहर स्थित हो या बाईपास मार्ग इन दिनों अवैध
मिट्टी खनन रोके नहीं रुक रहा है। अवैध खनन के इस खुले खेल में माफिया के साथ ही प्रशासन की सांठगांठ पूरी तरह उजागर हो चुकी है। हालात ये हैं कि अंधेरा होते ही कस्बे मे खनन शुरू हो जाता है और पूरी रात मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली मार्गों पर दौड़ते हैं। जिन लोगों ने खनन की स्वीकृति ले रखी है, वो भी मानकों के विपरीत ज्यादा खनन कर अपनी जेब भरने में लगे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के साथ ही भू और खनन माफिया पर नकेल कसने की प्राथमिकता को अपने एजेंडे में शामिल किया था। लेकिन शामली जिले के कांधला कस्बे में मुख्यमंत्री के ये दोनों ही मिशन पूरी तरह फेल होते नजर आते हैं। अवैध खनन की बात करें तो बालू खनन तो फिर भी काबू में है। लेकिन मिट्टी का अवैध खनन लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी नियमों के विपरीत सांठगांठ के खेल से खनन माफिया पूरी रात मिट्टी का खनन करते हैं और इसमें खनन अधिकारी की मिलीभगत जहां प्रमुख रूप से होती है तो अब प्रशासनिक सांठगांठ भी उजागर हो रही है

खनन माफिया पर खनन अधिकारी मेहरबान, शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही नहीं कर पर रहे है रात भर हाईवे से गुजरते है मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

प्रदेश की योगी सरकार भले ही खनन माफियाओं पर अकुंश लगाने का प्रयास कर रही हो, लेकिन खनन अधिकारी की अनदेखी के चलते कस्बे में मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।अधिकारी की मेहरबानी के चलते कस्बे में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है कहने को खनन अधिकारी अवैध खनन पर रोक के दावे करते हैं, लेकिन रात में जेसीबी लगाकर हो रहे खनन पर चुप्पी साध लेते हैं। खनन माफिया खनन कर थाने से महज चंद कदमों की दूरी से गुजर कर अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं और जिम्मेदार तमाशाबीन बनकर रह जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *