उत्तर प्रदेश शामली

योगी सरकार मे धडाके से हो रहा अवैध मिट्टी खनन

योगी सरकार मे धडाके से हो रहा अवैध मिट्टी खनन‏

 

 

प्रदेश मे सरकार भले ही मिट्टी खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने की बात कर रही लेकिन जनपद शामली के कांधला कस्बे मे देर रात लगातार जेसीबी और टैक्टर पहुंच जाते है रात भर सैकडो ट्राली मिट्टी खनन कर सरकार की राजस्व का चूना लगाया जा रहा है जंगल और खेतो मे हो रहे खनन खेल के पीछे सफेद पोश भी सामिल है जिसकी सहपर माफिया बेखौफ कस्बे मे लगातार मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है भूमाफिया अवैध मिट्टी खनन से चांदी काट रहे है खनन का काला कारोबार जोरो पर है इन दिनो खनन माफिया के हौसले बुलंद होता जा रहे है

बेखौफ होकर माफिया अवैध रूप से मिट्टी के अवैध खनन को अंजाम दे रहे है रात दश बजते ही खनन माफियोओ का लश्कर जेसीबी मशीन और टैक्टर ट्राली लेकर खनन करने के लिए निकल पडते है रात के समय मे चलने वाले इस कारोबार खनन माफिया जमकर चांदी काट रहे धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन से प्रशासन के लिए चुनौती दी जा रही है खनन माफिया अवैध खनन कर अपनी तिजोरी भरने मे लगे हुए है तो वही जिनके जिम्मे अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी है वे माफियोओ से सांठगांठ कर माल खीचने मे लगे हुए है अधिकारियो एव माफियोओ की मिलीभगत से अवैध खनन कस्बे मे धड़ल्ले से जारी है प्रदेश सरकार ने सत्ता के रसूख दार और संबंधित विभाग के सांठगांठ से अवैध खनन माफिया बड़ी असानी से अपने काम का अंजाम दे रहे है रात मे खुलेआम

खनन माफिया द्वारा खनन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की चुप्पी से कई सवाल खडे हो रहे है उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अवैध खनन को पूर्ण रूप से रोक लगा रखा है लेकिन यह निर्देश शायद जनपद शामली तक नही पहुंच पा रही है सरकार ने अवैध मिट्टी खनन पर सख्ती से रोक लगा दी थी परिणाम यह हुआ की कुछ दिनो तक अवैध खनन माफिया भूमिगत हो गए थे और उनके वाहन घरो मे खड़े होकर शोभा बढाने लगे थे अवैध मिट्टी खनन कर टैक्टर ट्रालीयो के माध्यम से कस्बे और गांव से सप्लाई की जाती है जानकारी होने के बाद भी मिट्टी खनन प्रशासन और मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है

 

पूर्व मे सीएम योगी ने कहा था कि अवैध खनन की शिकायतों को जिले के अधिकारी गंभीरता से लें. अवैध खनन को किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां से भी अवैध खनन की शिकायत आए, वहां संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अवैध खनन की शिकायत मिले तो तत्काल रोक लगाएं. जिले में होने वाले अवैध खनन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अवैध खनन हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है. पिछली सरकारों में खूब जमकर अवैध खनन हो रहा था और उसको राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *