उत्तर प्रदेश बागपत शामली

दो युवकों को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा 

चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा

 

कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड स्थित कनफैक्सनरी की दुकान में चोरी कर रहे दो युवकों को दुकानदार ने मौके पर पकड़ लिया। दुकानदार ने युवकों को नसीहत देकर छोड़ दिया है।

कस्बे के दिल्ली सहारनपुर बस स्टेंड पर हाजी अनवार ने कनफैक्सनरी की दुकान खोल रखी है। दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उसकी दुकान पर बाइक सवार दो युवक आकर खड़े हो गए। दुकान पर भीड़ होने के कारण वह युवकों पर ध्यान नहीं दे पाया। युवकों के काफी देर खड़े रहने पर दुकानदार को संदेह हुआ और दुकानदार ने बिना टोका टाकी किए दोनो युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। आरोप है कि दोबारा दुकान पर ग्राहकों की भीड़ होने पर दोनो युवकों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बाइक में लगे थैले में तीन बोलत कोल्ड ड्रिंक, नमकीन, चिप्स आदि सामान भर लिया। दुकानदार चुपचाप दोनो युवकों की हरकत को देख रहा था। जैसे ही दोनो युवकों ने सामान के पैसे दिए बिना बाइक को स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया तो दुकानदार ने उन्हें पकड़ लिया पकडे गए चोरो ने अपना नाम आकाश व अंकित आचार्य खेड़ा बड़ौत बताया पकडे गए दोनों को भला बुरा कहा। शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। दुकानदार ने चोरी किए गए सामान को वापिस ले लिया और उन्हें नसीहत देते हुए जाने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *