अगर आप हेलमेट व सीट-बेल्ट लगाकर वाहन चलाते हैं तो इनाम में मिल सकता है गुलाब, नही लगाते है तो होगा जुर्माना
सहारनपुर। सडक सुरक्षा माह 05.01.2023 से 04.02.2023 तक मनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 16 जनवरी, 2023 को को एन.सी.सी. कैडेटस, स्काउट गाईड एवं प्रवर्तन कर्मियों के सहयोग से जनपद के मुख्य चैराहों जैसे घण्टाघर, अग्रसैन चैक, देहरादून चौक अम्बाला रोड, रेलवे रोड आदि स्थलों पर पैदल चल रहे यात्रियों एवं दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुये उनको जागरूक किया गया तथा इस सम्बन्ध में पम्पलेट का वितरण भी किया गया।
हेलमेट और सीट-बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया गया। वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को मुख्य रूप से सडक के प्रयोग के बारे में बताया गया। साथ ही हेलमेट व सीट-बेल्ट के महत्व को बताया गया। इसके अतिरिक्त नशा करके वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करने, त्रीव गति से वाहन न चलाने, वाहन से स्टंट आदि न करने की अपील की गयी।
उपर्युक्त सडक सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी कार्यवाही में श्री राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहारनपुर, श्री आर0पी0मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्री महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री खेमानन्द पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी, सहारनपुर, श्री सुधीर कुमार यातायात निरीक्षक, सहारनपुर, जी.आई.सी. के प्रधानाचार्य श्री हर्षदेव तथा बडी संख्या में एन.सी.सी. एवं स्काउट के छात्र एवं प्रवर्तन कर्मी शामिल रहें।