उत्तर प्रदेश कैराना शामली

कैराना पंजाब नेशनल बैंक पर हुआ किसानों का धरना प्रदर्शन

कैराना। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कैराना में किया धरना प्रदर्शन। धरना काफी समय तक चला।
कैराना के पंजाब नेशनल बैंक में धरना रखा गया जो एक किसान के हित में था।
किसानों ने अपने मांगे रखी।

भारतीय किसान यूनियन शामली कैराना पंजाब नेशनल बैंक कैराना द्वारा क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर सुनेहटी के किसान मेहरबान पुत्र खुर्शीद ने अपने किसान क्रेडिट कार्ड लिया था।

जिसकी रिकवरी के लिए बैंक में मैनेजर को बताया सनराइज रिकवरी एजेंसी को नियुक्त किया गया।
जिसकी रिकवरी के लिए एजेंट राहुल व सफीक थे जिन्होंने किसान ने अपने ओटीएस करा कर उनसे ₹452000 दिए जिन्होंने किसान को 115000 की रसीद दी है बाकी का गबन कर लिया है।
कुछ दिन बाद किसान पर रिकवरी का नोटिस आया तब किसान ने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उसका खाता बंद नहीं किया गया है और ना ही ओटीएस हुआ है।पराती बैंक के चक्कर काटता रहा।
बैंक द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया कि किसी भी बात से मना कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन वालों ने कहा हमेशा हम लोग किसानों की लड़ाई लड़ते हैं और उनको इंसाफ भी मिलता है।
इसी क्रम में धरना प्रदर्शन के चलते हुए कैराना तहसीलदार पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचे किसान नेताओं से ज्ञापन लेकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराकर किसानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *