भावी चेयरमैन प्रत्याशी ने की अलाव की व्यवस्था बाटी लकड़िया
भावी प्रत्याशी ने नगरपालिका प्रशासन को दिखाया आईना, कस्बे व क्षेत्र में की अलाव व्यवस्था
अलाव की व्यवस्था करने खुद सड़क पर उत्तर भावी चेयरमैन प्रत्याशी नजमूल इस्लाम
सादिक सिद्दीक़ी कांधला
काधला उत्तर प्रदेश मे पारा गिरता जा रहा है। बढ़ती ठंड से गरीब गुरबों को राहत देने के लिए आगे आए समाजसेवी व भाभी चेयरमैन प्रत्याशी नजमूल इस्लाम ने कस्बे के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है। हॉस्पिटल चौक दिल्ली बस स्टैंड कैराना बस स्टैंड मोहल्ला खेल मोहल्ला मौलानान व कस्बे मे लकड़िया बाटी अलाव की इन्होंने व्यवस्था की है। इससे आम लोगों के साथ बस पकडऩे वाले और बस से उतरने वाले बच्चे, महिला, पुरुष, वृद्ध यात्रियों को बहुत राहत मिल रही है। भावी प्रत्याशी ने बताया कि जब तक ठंड का प्रकोप रहेगा तब तक चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती रहेगी ठंडक से छुटकारा दिलाने के लिए जलावन लकङी अलाव जलाने के वितरित किया ताकि गरीब व असहाय लोगो को राहत मिल सके। ताकि गरीबो व समाज के कमजोर वर्गो को राहत मिल सके।
भावी प्रत्याशी द्वारा बताया गया आए दिन बढ़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर से लोगों को राहत पहुंचाने हेतु पूरे कस्बे में विभिन्न स्थानों पे अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है बताया कि लगातार ठंड बढ़ रही है,और लगातार नगर वासियों द्वारा अलाव के लिए हमें बताया जा रहा था।जिस पर हमने अपने नगर वासियों के लिए अपने कस्बे वासियों के लिए तत्काल प्रभाव से अलाव की व्यवस्था करवाई गई है