उत्तर प्रदेश सहारनपुर

सद्भावना शांति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की नवनियुक्त थाना जनकपुरी अध्यक्ष सनुज यादव से शिष्टाचार भेंट।

 

 

क्षेत्र के अंदर सद्भावना बनी रहे यही हम सब की प्राथमिकता:- जय वीर राणा

सहारनपुर । सद्भावना शांति समिति के अध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में नवनियुक्त थाना प्रभारी सनूज यादव को उनके स्वागत स्वरुप उन्हें बुके देकर शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर नवनियुक्त थाना प्रभारी सनूज यादव ने कहा कि सद्भावना शांति समिति के सभी सदस्य क्षेत्र के अंदर शांति बनाए रखने में पुलिस के विशेष सहयोगी होते हैं और आप सब अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं। आप सब बधाई के पात्र हैं आप इसी प्रकार अपना सहयोग बनाए रखें

इस अवसर पर सद्भावना शांति समिति के अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि सद्भावना शांति समिति के सभी सदस्य पदाधिकारी पूरे क्षेत्र के अंदर विगत वर्षों से लगातार अपनी सजग भूमिका निभाते हुए कार्य कर रहे हैं छोटी से छोटी समस्याओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस के सहयोग से आपसी तालमेल बनाते हुए हल कराते हैं।

जयवीर राणा ने कहां क्षेत्र में सद्भावना बनी रहे यही हम सब की प्राथमिकता है इस अवसर पर सद्भावना शांति समिति के मुख्य संरक्षक नाथीराम पढेरिया, महेंद्र सरदार, राजकुमार अरोड़ा, सुशील कंबोजी, हाजी शमशेर, इस

सद्भावना के महामंत्री शहनवाज, युवा के अध्यक्ष जोली प्रजापति, मीडिया प्रभारी मनीष कश्यप, महिला की महामंत्री सीमा जयसवाल, अंकुश, दीपक विकास, विशाल सैनी, पृथ्वी सिंह, पाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *