कैराना पत्रकारिता जगत के परमपिता सलीम व दिनेश भटनागर को दी गई 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
कैराना। कस्बे के दो वरिष्ठ पत्रकार पड़ोस के राज्य हरियाणा के चंडीगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। ज्ञात रहे कि 24 दिसंबर 2001 कि वह कालबर्री सुबह कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार सलीम अहमद व उनके साथी पत्रकार दिनेश भटनागर को हरियाणी कि वह खूनी नील सड़क निकल गई थी। आपको बता दें कि कैराना के दोनों वरिष्ठ पत्रकार किसी निजी कार्य से पड़ोस के राज्य हरियाणा के चंडीगढ़ में जा रहे थे, कोहार अधिक होने के कारण एक ट्रक ने दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को कुचल दिया था, दोनों पत्रकारो की मौके पर ही ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पत्रकारों की मौत की खबर मिलते ही पत्रकार जगत सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। वही बताया जाता है कि वरिष्ठ पत्रकार सलीम व दिनेश भटनागर को कस्बे की पत्रकारिता जगत के परमपिता माने जाते थे। चूंकि उनकी लेखनी सत्य की राह पर चलकर समाज में छिपे गद्दारों को बेनकाब करने में अपनी अहम भूमिका निभाती थी।
शनिवार की शाम 6:00 बजे कस्बे के मोहल्ला सरवाज्ञान पत्रकार पुनीत कुमार गोयल के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन कैराना के पत्रकारों ने किया। वरिष्ठ पत्रकार सलीम अहमद व दिनेश भटनागर की 21वीं पुण्यतिथि कैराना के कलमकारों ने नम आंखों से मनाई। शोक सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरनवी ने किया। उधर वरिष्ठ पत्रकार सलीम के आवास पर उनकी मगफिरत के लिए कुराने खानी की गई। शोक सभा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सलीम अहमद व दिनेश भटनागर के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान किला गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई बंटी सिंह, केपी सिंह, विकास, पूर्व चेयरमैन राशिद अली पुत्र काशिफ अली, बिलाल अली आदि गणमान्य लोग सहित कैराना कस्बे के पत्रकार जगत के वरिष्ठ पत्रकार महराब चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार आरिफ चौधरी, मेहताब अली शानू, वरिष्ठ पत्रकार विशाल भटनागर, स्वतंत्र पत्रकार गुलवेज आलम, वरिष्ठ पत्रकार सनव्वर सिद्दीकी, हारून मलिक, वरिष्ठ पत्रकार पुनीत कुमार गोयल, हिमांशी अग्रवाल, हिना नाज सिद्दीकी, नदीम चौधरी, फरमान अली, शाहनवाज मलिक, शोएब खान, साजिद राणा आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।