वरिष्ठ पत्रकार सलीम व दिनेश भटनागर की मनाई 21वी पुण्यतिथि
कैराना के पत्रकारो ने नम ऑखो से दी श्रृद्वांजली
कैराना। कस्बे के दो वरिष्ठ पत्रकार 21 दिसम्बर 2001 को पडोस के राज्य हरियाणा मे एक सडक दुर्घटना के दौरान सईद हो गये थे।
आपको बता दे कि कैराना कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार मौहम्मद सलीम व उनके साथ पत्रकार दिनेश भटनागर पडोस के राज्य हरियाणा मे किसी निजी कार्य के लिये जा रहे थे जिस दौरान उनकी एक सडक दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गई थी उनकी मौत की जानकारी मिलते ही पत्रकार जगत सहित क्षेत्र मे शोक की लहर दौड पडी थी कैराना के पत्रकार जगत ने 21 दिसम्बर 2022 को कस्बे के निर्मल चौराहा स्थित पुनीत कुमार गोयल पत्रकार के आवास पर वरिष्ठ पत्रकार मौहम्मद सलीम, दिनेश भटनागर की 21वी पुण्यतिथि नम ऑखो से मनाते हुए पुष्पांजली अर्पित करते हुए सच्ची श्रृद्वांजली अर्पित की उधर सलीम पत्रकार के आवास पर उनके जन्नतुल फिरदोस के लिये कुरानखानी की गई वही पुण्यतिथि का संचालन मेहरबान अली कैरानवी ने किया वही वरिष्ठ पत्रकार सलीम अहमद के छोटे भाई सनव्वर सिददीकी एंव दिनेश भटनागर के भतीजे पत्रकार विशाल भटनागर ने जानकारी देते हुये बताया कि पडोस के राज्य हरियाणा के गॉव लिलोखेडी मे कोहरे के दौरान एक ट्रक ने दोनो पत्रकार साथियो को कुचल दिया था जिसमे दोनो वरिष्ठ पत्रकारो की मौके पर ही मौत हो गई थी इस दुख की घडी मे पुलिस चौंकी किलोगेट इंचार्ज एसआई बंटी सिंह, केपी सिंह, मुस्तफा, वरिष्ठ पत्रकार मेहराब चौधरी, आरिफ चौधरी, महताब अली शानू, फरमान अली, हारून मलिक, नदीम चौधरी, सुएब खान, शाहनवाज मलिक, साजिद राणा, अमन सिददीकी, गुलवेज आलम, हिना नाज सिददीकी आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।