*_सर्दी से ठिठुर रहे लोग प्रशासन को नहीं चिंता:घास-फूस प्लास्टिक जलाकर आमजन ठंड कर रहे दूर, नहीं हो रही अलाव की व्यवस्था_*
*_कांधला नगरपालिका प्रशासन ने की आंख बंद_*
*कांधला* दिसंबर माह का एक पखवाड़ा गुजर चुका है। सर्दी के चलते शहर और कस्बो के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सर्दी ठिठुरते हुए देखा जा रहा है, लेकिन नगर पालिका परिषद को अभी तक शहर और कस्बो में अलाव जलवाने की याद नहीं आई है। लोग घास फूस, प्लास्टिक आदि को जलाकर अपनी सर्दी दूर करने का प्रयास कर अपनी नगर पालिका को कोस रहे हैं
नगरपालिका प्रशासन द्वारा आम जनों को सर्दी राहत पहुंचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती रही है। लेकिन ऐसे में दिसंबर माह का महीना बीतने की ओर है, लेकिन नगर पालिका ने ही अभी तक अपने क्षेत्रों में चिन्हित किए गए अलाव के प्वाइंटों पर लकड़ी पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई है, जिसके चलते लोग सर्दी से ठिठुरने पर मजबूर हैं। सुबह और शाम ठंड से चलती तेज हवाएं लोगों की बेचैनी बढ़ा रहे हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन है जो सुनने का नाम नहीं ले रहा है।
फूस और प्लास्टिक आदि से तापने को मजबूर
शर्दी के मौसम से आग जलाकर अपनी ठंड कर दूर करते हुए रहमान ने बताया कि उनकी नगरपालिका ने अभी कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है। वह लोग अपनी ही घास फूस लकड़ी आदि का इंतजाम कर आग जला रहे हैं, अलाव का पॉइंट चिन्हित लेकिन अभी तक लकड़ी आदि की कोई व्यवस्था नहीं हुई। आपके पास बैठे क्षेत्रीय नदीम ने भी बताया कि अभी तक नगर पालिका द्वारा कोई लकड़ी नहीं दिलाई गई है, अभी तक वह लोग जो कुछ इकट्ठा कर लेते हैं उससे ही अपना काम चला कर ठंड दूर कर रहे हैं।