उत्तर प्रदेश शामली

विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड वासियों ने अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए

कांधला नगर के मौहल्ला सरावज्ञान में विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड वासियों ने अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। अधिशासी अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

नगर के मौहल्ला सरावज्ञान से एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी से मिलकर एक शिकायती पत्र सौपा। शिकायती पत्र में आरोप था कि नगर के गांधी चौक पर जैन मंदिर, जैन स्थानक के साथ शिव मंदिर पर जाने वाले रास्ते का सीविर लाइन चौक हो गई है। जिस कारण गंन्दा पानी बाहर बह रहा है, जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वही दूसरी और उन्होंने जैन स्थानक से पुराने पंजाब नेशनल बैंक, व जैन मंदिर से थोक बाईस हवेलियान धर्मशाला मार्ग के जीर्ण शीर्ण होने का मुद्दा उठाते हुए दोनों मार्गों का निर्माण कराए जाने की मांग की। वही साथ – साथ उन्होंने जैन स्थानक धर्मशाला के सामने नगर पालिका के सामने लगाए गए मिनी ट्यूबवैल के दूषित पानी की समस्या को उजागर किया। आरोप है कि छ माह पहले लगी मिनी ट्यूबवैल से दूषित पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है, जिस कारण लोगों को पथरी की समस्या बनने लगी है। शिकायती पत्र भेजने वालों में राजीव जैन, धनेन्द्र जैन, सिद्वार्थ जैन, वरूण जैन आदेश कुमार, राजीव, रचित, गोपाल कुमार, रवि कुमार, मुन्ना, रामकुमार आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *