अधिवक्ता पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कड़ी है जब व्यक्ति किसी ऐसी मुसीबत में फंस जाता है कि उसे न्यायपालिका का सहारा लेना होता है तब अधिवक्ता ही उसकी सहायता करके उसे ही मुसीबत से बाहर निकालता है हमारा संविधान दुनिया में यदि सर्वोत्तम है तो उसके पीछे उसके पालनकर्ता अधिवक्ता ही वास्तव में इसके हकदार हैं उक्त विचार मुख्य अतिथि श्री राम कुमार वशिष्ठ अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कैराना ने आज बार भवन कैराना में हो अधिवक्ता सम्मान समारोह में व्यक्त किए ,
आज बार भवन कैराना में शामली सम्मान समिति के द्वारा अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष मुख्य अतिथि वह महासचिव श्री जावेद अली जी अति विशिष्ट अतिथि रहे, महार महासचिव जावेद अली जी ने अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का सम्मान वाले समारोह को पहली बार आयोजित होते देखा है , इससे प्रेरणा लेकर नगर पालिकाये , नगर पंचायत , प्रशासन और शासन भी अधिवक्ताओं के भविष्य में सम्मान समारोह आयोजित करेंगे ।
शामली सम्मान समिति के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को उत्कृष्ट विधि विशेषज्ञ सम्मान के गोल्डन मेडल पहना कर सम्मानित किया , समारोह में अरविंद संगल ने कहा कि समाज में पीड़ितों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है सैल्यूट करते हैं ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम कुमार वशिष्ठ जी अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, श्री जावेद अली जी महासचिव जिला बार एसोसिएशन, संजय चौहान जी शासकीय अधिवक्ता, नवीन गर्ग जी शासकीय अधिवक्ता, अमित मित्तल जी शासकीय अधिवक्ता, पुशपेंद्र निर्वाल जी शासकीय अधिवक्ता, पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल कैराना इंतजार अहमद एडवोकेट, करतार सिंह एडवोकेट, दिनेश शर्मा, एडवोकेट, शगुन मित्तल एडवोकेट नसीम अहमद प्रेमचंद गर्ग श्री ब्रहम पाल सिंह एडवोकेट श्री शैलेंद्र कुमार एडवोकेट श्री संजय कुमार अग्रवाल श्री संजय कश्यप आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे