उत्तर प्रदेश शामली

मखदूम शाह के मुतवल्ली के खिलाफ एडीएम से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

मोहल्लेवासियों ने कब्रिस्तान मोसूमा मजार पीर मखदूम शाह के मुतवल्ली के खिलाफ एडीएम से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

 

कांधला। घसोली रोड पर स्थित मोसूमा मजार पीर मकदूम शाह कब्रिस्तान की भूमि को कथित रूप से मुतवल्ली ने स्वामित्व जताकर तथा फर्जी बैनामे करने व कब्जा कराने के आरोप लगे हैं। इस बाबत मोहल्लेवासियों ने एडीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया कि कांधला दक्षिणी में खसरा संख्या 1451 व 4152 आदि खेवट 188 वक्फ नम्बर 367 मोसूमा मजार पीर मखदूम शाह कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है, जो सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में भी दर्ज हैं। आरोप है कि दो व्यक्ति खुद को कथित रूप से मुतवल्ली बताकर कब्रिस्तान की भूमि विक्रय कर रहे हैं। कुछ भूमि के फर्जी बैनामे भी कर दिए गए हैं तथा कब्जा दिलवाया गया है,जिसके चलते कब्रों की बेहुरमती हुई है।जोकि मौके पर भूमि भी काफी कम हो गयी है, जिससे मोहल्ले वासियों मे रोष है । विरोध करने पर आरोपी झगड़े-फसाद पर उतारू हो जाते हैं। यह भी आरोप है कि आरोपी कब्रिस्तान से किंकर बबूल के पेड़ व दरगाह शरीफ की आमदनी भी डकार रहे हैं। विगत वर्ष शवो को दफनाने से भी मना किया , लोगों की माँग पर नगर पालिका परिषद कान्धला के द्वारा स्वीकृत सरकारी हैंडपम्प भी इन्होंने नही लगने दिया । पत्र में बताया गया कि आरोपियों के विरूद्ध थाने में धोखाधड़ी व मारपीट के कई मुकदमे भी दर्ज हैं। मोहल्ले वासियों ने जालसाज मुतवल्ली के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा कब्रिस्तान की भूमि को कब्जामुक्त कराये जाने की मांग की है। शिक़ायत कर्ता हाजी इलियास, सादिक, ईरफान, ताहिर, कारी रिजवान, गुलज़ार, हसन, इब्राहीम, फिरोज खान, मौलाना नदीम, जरीफ मेम्बर, जाहिद, मिदू ,अब्दुल कय्यूम, नपीस, जावेद, बासिद, खुर्शीद, शहजाद, लियाकत, सलीम मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *