102 एंबुलेंस को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
कांधला से सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग गांव पंजोखरा के निकट अज्ञात ट्रक चालक ने 102 एंबुलेंस को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि चालक ने मौके से भागकर जान बचाई। घटना के संबंध में एंबुलेंस के पायलट चालक ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कांधला पर 102 एंबुलेंस सेवा पर तैनात विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि जरूरी सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव पंजोखरा से कांधला की ओर आ रहा था। उसी दौरान अज्ञात ट्रक चालक ने एंबुलेंस को टक्कर मारकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि चालक व सहकर्मी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। अज्ञात ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के पश्चात मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में चालक ने थाने जाकर आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
——————–