विकलांग बोर्ड का 123 वे कैम्प में एनजीओ टीम ने भव्य सम्मान किया—-शामली जनपद दिनांक 5-12-2022 दिन सोमवार को जिला सयुक्त चिकित्सालय नहर पटरी शामली में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये गए। संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ टीम कार्यकर्ताओ ने दिव्यांग की सेवा सहायता सहयोग हेतु 123 वे कैम्प का जिला अस्पताल में आयोजन कर कर्तव्य पालन किया। दिव्यांग विजय कुमार सरोहा जिला उपाध्यक्ष व जिला सयोजक प्रदीप पुंडीर ने आज विकलांग बोर्ड टीम राजीव कुमार शर्मा को पटका पहनाकर सम्मान किया। साथ ही विकलांग बोर्ड सभी लोगो को सम्मान किया गया। कैम्प प्रभारी जिला सयोंजक रमेश चंद रुहेला सोसायटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता का भी टीम ने पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। जनपद के दिव्यांग भाई बहनों बच्चो ने कैम्प में दिव्यांग प्रमाणपत्र डॉ0 मेडिकल बोर्ड से जांच उपरांत बनवाये। मेडिकल बोर्ड चिकित्सक डॉ0 अथर जमील, डॉ0 रामनिवास सैनी, डॉ0 डी के गुप्ता, डॉ0 शबीब, डॉ0 नेहा की सेवा सराहनीय रही। इस कैम्प में रमेश चंद रुहेला ने अपने विचारों में कहा आज प्रथम बार मुझे दिव्यांगों की सेवा करने का सौभाग्य सोसायटी कैम्प में प्राप्त हुआ है। काफी खुशी है कि हम दिव्यांग सेवा कैंपो के माध्यम से कर रहे है। दिव्यांग सेवा में सोसायटी के मुख्य सूत्रधार संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने हम सबको आगे बढ़ाया है सेवा करने हेतु प्रेरित करते है। हम सब उनके निर्देश में जनपद शामली में कैम्प का आयोजन करते है। मन करता है हर कैम्प में मेरी उपस्थिति रहे। दिव्यांग सेवा बड़ी सेवाओ में से एक सेवा है। जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा ने दिव्यांगों के फॉर्म भरकर प्रमाणपत्र बनवाये कर्तव्य पालन किया। काफी संख्या में दिव्यांगजन आज उपस्थित रहे। जिला सयोंजक प्रदीप पुंडीर कैम्प में सेवा में रहे।