उत्तर प्रदेश शामली

गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस से मिले परिजन 

गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस से मिले परिजन

कांधला, प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते गर्भवती महिला व नवजात शिशु के मौत के मामले में मृतका के पति ने महिला डॉक्टर व अन्य के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

कस्बा निवासी मदन की 25 वर्षीय पुत्री सोनिया की शादी जनपद बागपत के मोजिजाबाद भगवानपुर निवासी पिंकेश के साथ हुई थी। रविवार को पिंकेश पुत्र धीर सिंह दर्जनों लोगों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सोनिया 7 माह की गर्भवती थी। शुक्रवार की सुबह महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते परिजनों ने गंभीर हालत में दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल स्टाफ ने गंभीर सोनिया को भर्ती का उपचार शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल स्टाफ में मोटी रकम जमा कराने के पश्चात सोनिया का उपचार किए जाने की बात कही आरोप है कि देर रात हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते गर्भवती सोनिया की मौत हो गई। सोनिया की मौत की खबर हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा छुपाई गई। आरोप है कि मृतक सोनिया की मृत्यु के बाद भी डॉक्टर धोखाधड़ी से पीड़ित के पैसे जमा करता रहा। घटना के संबंध में पीड़ित पति ने कमला देवी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर सरिता व हॉस्पिटल संचालक पानीपत निवासी डॉक्टर प्रदीप के के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

परिचय- कांधला थाने पर कार्यवाही की मांग को लेकर पहुँचे मृतका सोनिया के परिजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *