कोहरे में दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक युवक की मौत
कांधला, थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील में घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार बाइक दीवार से जा टकराई। जिसमे बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को एक बाईक सवार युवक तीतरवाड़ा इस्सोपुर टिल मार्ग से बाइक पर सवार होकर इस्सोपुरटील की और रहा था। पुलिस के मुताबिक जैसे ही बाईक सवार गांव इस्सोपुर टील के समीप पहुँचा तो सुबह के समय घने कोहरे चलते तेज रफ्तार बाइक मुरली मनोहर इंटर कॉलेज के समीप बने भवन की दीवार से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके चलते सूचना पाकर गंगेरू पुलिस चौकी कर्मी भी मौके पर पहुँच गए और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी करने लगे लेकिन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार की शिनाख्त गांव इस्सोपुर टील निवासी अंकित पुत्र पाले राम के रूप में की। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक युवक हरियाणा के पानीपत शादी समारोह में गया था। सुबह के समय पानीपत से अपने गांव इस्सोपुर टिल लौट रहा था। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिचय- गांव इस्सोपुरटिल में दीवार से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल