उत्तर प्रदेश शामली

किसान भगत के मामले में हत्या में दो लोग गिरफ्तार 

किसान भगत के मामले में हत्या में दो लोग गिरफ्तार

फोटो-

कांधला,सवंाददाता

 कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी मे 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि उक्त हत्यारोंपीयों ने पैसों को लेकर अधेड़ की हत्या को अंजाम दिया है।

बता दे कि 23 नवंबर को गांव भारसी निवासी 50 वर्षीय किसान भगत सिंह उर्फ लटूर बाईक सहित घर से लापता हो गया था। 24 नवंबर को किसान का शव गांव की सीमा से सटीक जनपद बागपत के गांव असारा के जंगलों में पडा मिला था। घटना के सम्बन्ध मृतक के पुत्र ने अज्ञात हत्यारों के विरूद्ध हत्या का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया था। तभी से पुलिस हत्यारोंपीयों की तलाश में जुटी थी। पुलिस की जांच पड़ताल में असारा निवासी शाजिद और साबिर के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस ने दोनो हत्यारोंपीयों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ के दौरान हत्यारोपीयों शाहिद ने बताया कि पैसों के विवाद को लेकर अधेड की हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक किसान भगत से दोनो हत्यारोंपी पैसों को मांग कर रहे थे, पैसें ने देने पर हत्या को अजंाम दिया गया। पुलिस ने हत्याप प्रयुक्त हथियारों को बरामद किया है। पुलिस ने दोनो हत्यारोपीयों के विरूद्ध कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम ंिसंह का कहना है किसान भगत की हत्या के मामले में जांच दोनो असारा निवासी दो युवकों के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *