उत्तर प्रदेश शामली

सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल के सभागृह में पर संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

स्टार  यूनिवर्स  मीडिया  न्यूज़  एजेंसी

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता 

सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल के सभागृह में पर संविधान दिवस का आयोजन किया गया। शामली

भारतीय संविधान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संविधान में शुमार है। दुनिया की विश्व शक्तियां भारतीय संविधान की तारीफ करती है। यह संविधान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के अध्यक्षता में बनाया गया था, 26 नवंबर को इसको लागू किया गया था। उसी दिन से आज तक हम अपने संविधान दिवस को मना रहे है। संविधान के कारण ही मोदी जी का सपना सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास इसी भारतीय संविधान के अनुरूप है, उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली ने आज नंदू प्रसाद मोहल्ले में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर व्यक्त की।

आज सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल के सभागृह में पर संविधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान के प्रति को हाथ में लेकर संविधान में निष्ठा रखने की पूरी सभा ने शपथ ली एवं संविधान रचयिता बाबा अंबेडकर जी के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम की शुरुआत में आदि गुरु महर्षि वाल्मीकि संत रविदास एवं बाबा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर के सामने पुष्प अर्जित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात वक्ताओं ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की और अपने भाव व्यक्त किए।

विशेष रुप से गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार, आर. पी. शुक्ला, जयवीर सिंह कुड़ाना, राजेंद्र उपाध्याय वरिष्ठ नेता बीएसपी, सतीश तायल जी जिला महामंत्री पतंजलि योग समिति , सुनील चंद्रा बैंक मैनेजर , देवेंद्र बिरला पूर्व महर्षि बाल्मीकि मंदिर समिति अध्यक्ष ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रदीप मायूस राष्ट्रीय कवि द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।
कार्यक्रम में प्रदीप टांक मायूस, दिनेश गहलोत, जय गहलोत, देवीदास धवन, सुनील चंद्र, सुनील चंद्र, नीरज चंदेल, नितिन भंवर, बॉबी डूंगर, प्रवीण वाल्मीकि, अमित बिड़ला, राजू डारिया, महेंद्र भूषण, अनुराग बिड़ला, महेश भूषण धवन, सोनू चावला, सचिन तेस्वर, सुन्नी तेस्वर, कुसुमलता सेन, आरपी शुक्ला, सोनू चावला, दिनेश गहलोत, सुन्नी तेस्वर, प्रवीन बाल्मीकि, जय गलहोत, अमित बिड़ला शिवकुमार, संजीव, नमन टाक, देवेंद्र व महंतभूषण आदि उपस्थित रहे।

भारत संगल
निदेशक
सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल
शामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *