उत्तर प्रदेश शामली

जिला पंचायत सहित ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन 

जिला पंचायत सहित ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन

 

कांधला,

खंड विकास क्षेत्र के गांव भारसी में सड़क में घटिया सामग्री लगाए जाने का विरोध करते हुए जिला पंचायत सदस्य सहित कई ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

गांव भारसी में फजलपुर माइनर की पटरी पर

प्रशासन के द्वारा तार कूल की काली सड़क का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य अरविंद पवार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने वह मानक के अनुरूप सड़क ने बनाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य अरविंद पवार भारसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रजवाहे की पटरी पर सड़क निर्माण मे घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए सड़क की गुणवत्ता को खत्म किया जा रहा है साथ ही सड़क निर्माण में सड़क की चौड़ाई कम रखी जा रही है। जिससे मार्ग सकीर्ण हो गया है। आरोप है कि जब ठेकेदार और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर सड़क निर्माण कार्य ठीक कराने को कहा गया तो इस इस संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बंद करवा दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है। इस मौके पर अरविन्द पंवार जिला पंचायत सदस्य, सोमपाल पंवार, बाबूराम, अशोक पंवार, प्रमोद, रूपेश, मनोज, सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे।

परिचय- कांधला के गांव भारसी में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन करते जिला पंचायत सदस्य व ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *