स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
सैयद वाजिद अली कि रिपोर्ट
जिला बागपत
अवैध सम्बन्ध में बाधा बने असलम की विनोद ने की हत्या।
मर्तक असलम की फाईल फोटो
असलम के शरीर के किये तीन टुकड़े विनोद हुआ फरार।
पुलिस ने कार्रवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बड़ौत, नगर की काशीराम कॉलोनी मलकपुर रोड निवासी फल व्यापारी असलम पुत्र दिलशाद खान की बीती मलकपुर रोड रजवाहे के समीप देर रात गला रेत कर हत्या कर दी म्रतक असलम का शरीर तीन टुकड़ो में मिला जिसमें मृतक के भाई अकरम ने विनोद सहित अन्य तीन युवको को नामजद करते हुए कोतवाली बड़ोत में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पत्नी हिना सहित दो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। असलम पुत्र दिलशाद की शादी हिना नाम की युवती से हुई थी हिना बेहद खूबसूरत थी।जिसपर विनोद बुरी नज़र रखता था। विनोद असलम का दोस्त बन गया और अक्सर असलम के घर आने लगा जिससे उसने असलम की पत्नी हिना से प्यार की पींगे बढानी शुरू कर दी और एक दिन हिना उसके जाल में फंस गई और वह छुप छुप कर उससे मिलने लगा जिसकी भनक असलम को हुई तो उसने हिना पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया जिससे विनोद बेचैन हो गया ओर उसने अपने दोस्त के साथ असलम को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला जिस पर अमल करते हुए सोमवार रात को असलम को सुनसान जगह बुलाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी दिन निकलने पर परिजनों को जब सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया तुरंत पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया और असलम के परिजनों से तहरीर लेकर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को तुरंत पकड़ कर थाने ले आई और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी संबंध में एडिशनल एसपी बागपत द्वारा सूचना दी गई थाने में मृतक के भाई अकरम पुत्र दिलशाद की ओर से मुकदमा कायम कराया गया