पूर्व में भी सुर्खियों में रह चुका है यह नियम विरुद्ध चार्ज सँभाले बाबू
सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहाँ गौरक्षा व गौशाला खुलवा कर लगातार इनको बचाने का काम कर रहे है, वही सहारनपुर नगर निगम में तैनात एक बाबू का सोशल मीडिया पर बजरंग दल कार्यकर्ता से म्रतक गाय उठाने के नाम पर 11 सो रुपये की रसीद काटने का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाबू साफ कह रहा है जिसको शिकायत करनी कर लो मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे।
ज्ञात हो यह बाबू पूर्व में भी स्टेशनरी घोटाले में अन्य एक मामले में महिला द्वारा जनकपुरी थाने के मामले में सुर्खियों में आया था।और नियम विरुद्ध कई पद के चार्ज संभाले बैठा है, इसकी नगर आयुक्त जांच कराएं तो होगा बड़ा खुलासा,