उत्तर प्रदेश शामली

पत्रकारों पर फर्जी मुकदमो के विरोध में कांधला व कैराना के पत्रकारों ने भरी हुंकार

पत्रकारों पर फर्जी मुकदमो के विरोध में कांधला व कैराना के पत्रकारों ने भरी हुंकार

कांधला व कैराना के पत्रकारों ने अफसरों को दिया प्रार्थना पत्र_

_कांधला के पत्रकारों पर हिस्ट्रीशिटर की बन्दुक का पहरा

पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे से उबाल

कैराना और कांधला के पत्रकारों ने अफसरों को दिया प्रार्थना पत्र

मुकदमा निरस्त करने व हिस्ट्रीशीटरों के उत्पीड़न से निजात की मांग

मीडिया सेंटर कांधला

कैराना कांधला के पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे से पत्रकार जगत में उबाल आ गया है। इसी के चलते कांधला और कैराना के पत्रकारों ने एडीएम एवं एएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने फर्जी मुकदमे को निरस्त कराने तथा हिस्ट्रीशीटर दो भाइयों के उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग की है।
शनिवार को मीडिया सेंटर कांधला के अध्यक्ष विनय बालियान व पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष विनोद चौहान के नेतृत्व में दोनों कस्बों के दर्जनों पत्रकारों ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम संतोष कुमार एवं एएसपी ओपी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। बताया गया कि कांधला थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश व उसका भाई आए दिन संभ्रांत व्यक्तियों के विरूद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उनका उत्पीड़न करते हैं। यही नहीं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी संदेश वायरल करके उनको भी दबाव में लेने के प्रयास किए जाते हैं। अब हिस्ट्रीशीटरों ने लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पर प्रहार किया है। बीते 15 नवंबर को मीडिया सेंटर कांधला से जुड़े बंधुओं पर हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी की ओर से फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। हिस्ट्रीशीटर पंडित ने एससी से शादी कर रखी है, जिसका प्रयोग पूर्व में भी करके दबाव में लेने के लिए फर्जी मुकदमे लोगों पर दर्ज करा चुका है। उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर उक्त मुकदमे को निरस्त करने तथा हिस्ट्रीशीटरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *