जिला पंचायत सदस्य ने डीएम से की अवैध कटान की शिकायत
कांधला, जिला पंचायत सदस्य ने डीएम शामली को शिकायती पत्र देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमाफिया द्वारा हरे वृक्षों का कटान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
गांव भारसी निवासी वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य अरविंद पवार सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली-सहानपुर हाईवे के आस-पास आम व अन्य फलदार के बड़े-बड़े बाग स्थित है। जिससे कांधला क्षेत्र की आम के प्रसिद्ध बागों के रूप में पूरे प्रदेश और देश में प्रसिद्ध है। कांधला क्षेत्र का आम बहुत स्वादिष्ट और उत्तम किस्मों का होने के कारण पूरे प्रदेश मे व देश में और अन्य बाहर दूसरे देशों में भी भारी मात्रा में भी मांग रहती है परन्तु जब से दिल्ली – सहानपुर हाईवे बना तब से क्षेत्र के भू-माफियों ने बागो का रातो-रात अवैध कटान करके क्षेत्र के बागो को उजाड़ा जा रहा है और रात-रात में अवैध तरीक से कॉलोनीयाँ काटी जा रही है। आम के बाग उजड़ने से कांधला क्षेत्र की फलो व बागो के रूप में पहचान खत्म होती जा रही है और पर्यावरण को बहुत भारी नुकसान हो रहा है। देश व प्रदेश सरकारी की योजना रहती है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुधारा जाये परन्तु अपने स्वार्थ के लालच में भू-माफिया उक्त बागो को उजाड़कर आदरणीय योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा चलायी वृद्ध वृक्षारोपन योजना को भी अवहेलना कर सरकार के आदेशो से खिलवाड़ कर रहे है। क्षेत्रवासियों की सरकार से मांग है कि कांधला को बागवानी क्षेत्र व ग्रीन जोन घोषित करवाने की कृपा करे जिससे कांधला क्षेत्र की आम व अन्य फलदार बागों के रूप में पहचान बनी रह सके। और जनहित व पर्यावरण हित में जल्द से जल्द उक्त भू-माफियाओ व फलदार बाग के वृक्षो को उजाड़ने व कटान करने वालो को चिह्नित कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।