उत्तर प्रदेश शामली

मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटें जा रहे हैं मुर्गें, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटें जा रहे हैं मुर्गें, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


यहाँ पर मुर्गों से भरी गाड़ी खड़ी दिख रही है

कांधला उत्तर प्रदेश मे नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है उससे पहले हीं प्रत्याशी हाजी इस्लाम ने कस्बे मे मुर्गे की गाड़ी लगा कर मुर्गा बाटना सुरु किया और वोट के प्रलोभन के लिए मुर्गे बांटने का वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यहां पर मुर्गों से भरी गाडी खड़ी दिख रही है और गाड़ी से कुछ लोग मुर्गा उतारते दिख रहे हैं चुनाव का शोर कस्बे की गली गली में हो रहा है. प्रत्याशी किसी भी तरह वोटर को पटा रहे हैं, लेकिन कस्बे के वोटर भी प्रत्याशियों को खूब छका रहे हैं. खुलेआम मुर्गा बटा जा रहा है ऐसे में अपने अनोखे अंदाज के गलियों में अनोखे अंदाज में मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव प्रचार ने पूरा जोर पकड़ लिया है, प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं के घरों की गणेश परिक्रमा करने में लग गए हैं प्रत्याशी खुलेआम जुलूस निकाल कर मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। इन दिनों कस्बे में जिधर देखिए उधर भोजन बन रहा है। कहीं मीट तो कहीं मुर्गा, खास बात यह है कि प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को उनकी इच्छा के अनुरूप सब कुछ खिलाने-पिलाने को तैयार हैं, बस शर्त है कि वह खेमे से छिटक कर कहीं और न जाएं पांच साल तक शहर में हाड़-तोड़ मेहनत कर अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों की पूछ इन दिनों काफी बढ़ गई है। वजह कि कस्बे का मुखिया बनने के लिए मैदान में उतरे हर प्रत्याशी सुबह-शाम उनका हाल-चाल लेते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मतदाताओं ने चेयरमैन पद के प्रत्याशी को पूरी तरह से उलझाकर रख दिया है वे अपने पत्ते नहीं खोल रहे है फंडा सिर्फ एक है जिसकी पार्टी उसमे मौज सीधे तौर पर इंकार नहीं कर रहे हैं इससे प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं अपने दो-चार करीबी लोगो को छोड़ कर उन्हें समझ नहीं अ रहा है कि को उनके साथ है और कौन उनके विरोध में पूरी ताकत और पैसा खर्च करने के बाद भी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है हर गली में ऊहापौह की स्थिति बनी हुई है वोटर कितने पेज की सबको भारी बारी आंक रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *