भावी चेयरमैन प्रत्याशी ने चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
कांधला चेयरमैन प्रत्याशी हाजी जाहिद अंसारी ने मोहल्ला खेल स्थित से आपने काफिले के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया मदाताओं को अपने-अपने पक्ष में रिझाने की पुरजोर कोशिश करने में जुटे हैं नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हाजी जाहिद अंसारी ने मोहल्ला खेल स्थित अपने कार्यालय से अपना काफिला सेकड़ो लोगो के साथ सुरु किया
पुरे कस्बे मे डोर टू डोर
घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया और कस्बे के विकास के लिए वोट देने की अपील की चेयरमैन पद के प्रत्याशी हाजी जाहिद अंसारी ने कस्बे के जगह जगह पर घर-घर जाकर मतदाताओं सम्पर्क किया और कस्बे के विकास के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जो लोग शहर को चंडीगढ़ बनाने का सपना दिखा रहे हैं, दरअसल वे लोग मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं वही कांधला नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है नगरपालिका कुर्सी पर बैठने के लिए दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं इस बीच नगर पालिका प्रत्याशी हाजी जाहिद अंसारी ने आपने दल बल के साथ चुनाव मैदान मे छलांग लगा दी है वही बताया जा रह है की हाजी जाहिद अंसारी समाजसेवा भी है और समय समय पर गरीबो की आवाज भी उठाते रहते है कहा जाता है की कस्बे के सर्व समाज का उनको भरपूर प्यार मिल रहा है वही उनकी जनसंपर्क कर देख कर विपक्षियों के होस उड़ गए है कहा जाता है की अगर हाजिद जाहिद अंसारी पालिका के अध्यक्ष बनते है तो कस्बे को लोगो को एक नेता नहीं बल्कि कस्बे को एक.साजसेवा करने वाला बेटा मिलेगा जनसंपर्क के दौरान युवाओं का प्यार व बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है वही हाजी जाहिद अंसारी कहते है की मेने चुनाव लड़ने का सोचा है ताकि मे लोगो तक पहुंच सकू और गरीब लोगो की एवज उठा सकू इस दौरान सेकड़ो लोग मौजूद रहे