एएसपी ने कांधला थाने का किया ओचक निरक्षण
कांधला से संवादाता सादिक सिद्दीक़ी 08077559391
जनपद शामली के एएसपी ने किया कांधला थाने का ओचक निरक्षण एएसपी ओपी सिंह ने स्थानीय थाने का निरीक्षण किया। एसपी के निरीक्षण को लेकर स्थानीय पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा है।बुधवार को एएसपी ओपी सिंह स्थानीय थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एएसपी ओपी सिंह ने कांधला थाने का निरीक्षण किया। थाना परिसर में खड़े मुकदमों से संबंधित माल के वाहनों के निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए। उन्होंने गुंडा, गैंगस्टर और टॉप-10 अपराधियों की निगरानी करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना प्रभारी से कहा गया कि हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों की सूची के अलग-अलग बोर्ड बनवाकर थाने पर लगाएं। टॉप-10 अपराधियों की सूची की प्रत्येक माह समीक्षा करते हुए उसमें जरूरी संशोधन किए जाएं। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक के साथ बैठक करते हुए लंबित विवेचनाओं को शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में दर्ज किए गए मामलो के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली। साथ ही अभिलेखो का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की हकीकत को जाना। एएसपी ने थाना प्रभारी को गंभीर मामलो में दर्ज कराए गए कांडो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद लोगो की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों को पुलिस के तहत उनसे बरताव करते हुए उनकी मामलो को गंभीरता से लेने व उसपर यथोचित कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर एएसपी ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। वहीं एएसपी ने थाना परिसर का भी मुआयना कर वहां के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।