एसएसआई राधेश्याम ने पत्रकारों से की बदसलूकी
एसएसआई ने विधायक की कवरेज को लेकर पत्रकारों को रोका, धक्का-मुक्की
कैराना एसपी विधायक नाहिद हसन कोर्ट में पेश हुए। 2019 के बिजली विभाग के एक अधिकारी के साथ हुए झगड़े के सिलसिले में नाहिद हसन को मंगलवार को कैराना कोर्ट में पेश किया गया। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच विधायक को चित्रकूट जेल से कैराना लाया गया। इस दौरान बंदी रक्षक वाहन से विधायक नाहिद हसन को कैराना लाया गया। बंदी रक्षक वाहन के पहुंचते ही पुलिस ने कोर्ट परिषद के गेट पर ताला लगा दिया। कोतवाली में तैनात एसएसआई राधेश्याम ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की और बदसलूकी की। पत्रकारों ने जब एसएसआई राधेश्याम से पूछा कि आप किसके आदेश से हमें कवरेज नहीं करने दे रहे हैं? क्या पुलिस ने विधायक के प्रतीक तौर पर कोई साजिश की है? जो मीडिया को गेट पर ही रोक दिया गया। पत्रकारों का एसएसआई राधेश्याम बिना एक भी सवाल का जवाब दिए धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ गए। एसएसआई राधेश्याम के पत्रकारों के साथ बदसलूकी को लेकर जिले के पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।