उत्तर प्रदेश शामली

दिव्यांग रेनू नामदेव जिला मंत्री जनचेतना दिव्यांग सोसाइटी कार्यकर्ता को सरकार द्वारा सहायता प्राप्त नहीं हुई। शामली

स्टार  यूनिवर्स  मिडिया  न्यूज  एजेंसी 

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता

दिव्यांग महिला को नियमो की आड़ में ट्राईसाईकल आज दिन भर परेशान को नही मिली। विभाग ने आवेदन फॉर्म को नकारते हुए ट्राईसायिकल देने से साफ इंकार कर दिया। दिव्यांगों के लिए दिव्यांग विभाग सरकार द्वारा संचालित है सरकार कहती है भरपूर उपकरण दिव्यांगों को दे रहे है दरअसल आज 90 प्रतिशत पैरों से दिव्यांग रेणु नामदेव की ट्राईसायिकल ट्रैक्टर ट्रॉली वाली ने टक्कर मारकर चकनाचुर कर दी।

दिव्यांग विभाग से मिलने वाले उपकरण फॉर्म को भरकर रेणु नामदेव विकास भवन पहुची 3 साल की अड़चन लगाकर नियम बताकर दिव्यांग विभाग ने पीड़िता की कोई बात न सुनते हुए रेणु नामदेव को बिना ट्राईसायिकल दिए वापस बेरंग भेज दिया। उसकी आस पर पानी फेर दिया। जबकि पीड़िता को ट्राईसायिकल उसकी घटना को देखते हुए देनी जरूरी थी। इस घटना की सूचना पीड़िता रेणु नामदेव ने सांसद प्रदीप चौधरी जी को भी फोन से दी। मदद की गुहार लगाई। रेणु नामदेव जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 की जिला मंत्री पद पर है।

 

शाहनवाज़ मलिक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *