स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
बड़ौत, थाना क्षेत्र के गांव कोताना में दो भाइयों का विवाद हो गया जिसमें दोनों ही पक्ष कोतवाली बड़ौत पहुंचे जहां बड़ोत पुलिस द्वारा दोनों को शांतिभंग में हवालात में बंद कर दिया गया तभी पीड़ितों की पत्नियां उनसे मिलने थाने के गेट पर पहुंची जहां उन्हें एक महिला मिली जो खुद को पुलिस अधिकारी बता रही थी और उसने उन महिलाओं से ₹दस हज़ार की मांग की ओर बोली मैं अभी छुड़वाकर कर लाती हूं। दोनों महिलाओं ने जैसे तैसे करके छःहज़ारे रुपयो का इंतजाम कर अनुराधा शर्मा नामक महिला को दिए जिसे लेकर उक्त महिला अनुराधा शर्मा फरार हो गई दोनों के पति रात भर नहीं छूटे तो सुबह आकर उन्होंने अनुराधा शर्मा के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की थाना बड़ोत के बाहर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे इस तरह की घटनाएं आम हो रही हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़िता को दिया अनुराधा शर्मा पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं कर चुकी है। वह खुद को कहीं वकील पुलिस अधिकारी व कहीं कांग्रेस नेत्री बताती है। असल में वह एक शातिर ठग है।
सैय्यद वाजीद अली कि रिपोर्ट
ज़िला : बागपत