सामाजिक संगठन खिदमत ए अवाम ने उठाया लड़की की शादी का खर्च दिया जरूरत का सामन
शामली
कैराना। सामाजिक संगठन खिदमत- ए-अवाम के पास संगठन के सदस्य के द्वारा 20 दिन पहले रिक्वेस्ट आयी थी कस्बे में एक गरीब परिवार की लड़की की शादी होनी है जिसमें संगठन के जिम्मेदार साथियों के द्वारा जांच की गयी तो परिवार जरूरतमंद पाया गया। संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों और नगर के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा लडकी की शादी में सिंगल बेड, ड्रेसिंग , गैस सिलेंडर, गैस का चुल्हा, कुकर, खाना बनाने के छोटे बड़े बर्तन, कुर्सी, मेज,आटे की टंकी, स्टील का डिनर सेट, जग गिलास का सेट, पानी का सेट, होटपोट, बाथरूम सेट, दीवार घड़ी, कुरान शरीफ, आदि जरूरत का समान सभी के सहयोग से दिया गया । इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी, उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी, महासचिव अहसान अली सैफी, कोषाध्यक्ष ताजीम अहमद, अफसरून अहमद, मौ. शाहनवाज, तालिब सिद्दीकी, मुसतकीम फरीदी, आदि जिम्मेदार सदस्य शामिल रहे।