-डीएम के आदेश पर पालिका कर्मचारियों ने चलाया नगर में सफाई अभियान
सादिक सिद्दीक़ी…
कांधला। कस्बे में त्योहारों को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पालिका कर्मचारियों ने नगर में सफाई अभियान चलाया और कस्बे के नाले सहित सड़कों पर पड़े कूड़े को पालिका कर्मचारियों ने उठाकर डंपिंग ग्राउंड डालते हुए कस्बे वासियों से साफ सफाई की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम शामली जसजीत कोर ने जनपद भर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे रखे हैं। शुक्रवार को कस्बे में पालिका अध्यक्ष हाजी वाजिद हसन के निर्देशन में सफाई नायक गुलजार मलिक के द्वारा पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर कस्बे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही कस्बे में पानी की निकासी की समस्या को देखते हुए नालों की भी सफाई कराई गई। इस दौरान पालिका कर्मचारियों ने कस्बे वासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पालिका का सहयोग करें कूड़ा करकट डस्टबिन में ही डालें।