उत्तर प्रदेश शामली

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राथमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

– अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राथमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

 

 

– कार्यशाला में बालिकाओं को साइबर क्राइम बचाव हेतु किया जागरूक

 

सादिक सिद्दीक़ी…

 

कांधला।

विकास खंड क्षेत्र के गांव नाला के प्राथमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के साथ सामाजिक मुद्दों पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अफकार इंडिया फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बालिकाओं को जागरूक किया गया इस दौरान कई लोग मौजूद रहे। शुक्रवार को विकासखंड क्षेत्र के गांव नाला के प्राथमिक विद्यालय में अफकार इंडिया फाउंडेशन और मिलन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को जागरूक किया। संस्था के कार्यकर्ता रिजवान सैफी के द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा मिड डे मील की योजना से स्कूलों को जोड़ा गया है।स्कूल के बाहर जो बच्चे है उनको आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से पुष्टाहार दिया जाता है। इस दौरान साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक करते हुए बताया कि अगर किसी तरह की कोई भी घटना दुर्घटना होती है या स्कूल कॉलेज के बाहर कोई मनचला छेड़छाड़ करता है। तो तुरंत सरकार के द्वारा जारी किए गए निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों पर प्रशासन को सूचित करें। सरकार के द्वारा एंटी रोमियो टीम गठित की गई है जो कि बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों से आई महिला कर्मचारियों सहित विद्यालय के स्कूल स्टाफ एवं आंगनवाडी एवं आशा भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *