टूटा चेंबर पर कूड़ा उठाने वाली ठेली से ढक कर हादसे को दावत देता चेंबर
दीपावली पर बाजार में खरीदारी करने पहुंचा युवक का पैर चेंबर में जा गिरा
कांधला त्यौहार के दिनों में नगर के मैन बाजार में खुला पडा चैम्बर लोगों की मुसीबत का सबब बन गया है। बाजार की तंग गलियों व भीड़ के कारण राहगीर चैम्बर में गिर कर घायल हो रहे है। मामले को लेकर बाजार वासियों ने शिकायत कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
नगर के मौहल्ला सरावज्ञान में रेलवे रोड से मैन बाजार को रास्ता जाता है, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहक उक्त रास्ते से होकर नगर के मुख्य बाजार में जाते है। पिछले काफी समय से नगर के पुराने पीएनबी बैंक से लेकर जैन मंदिर तक के लोग शौचालयों के चैम्बरों की समस्या से जूझ रही है, किन्तु नगर पालिका इसका कोई स्थाई समाधान नही निकाल पा रही है। दीपावली पर्व के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में ग्राहकों का आवागमन बढ गया है। ऐसे में पुराने पंजाब नेशनल बैंक के समीप चैम्बर का खुला गड्डा हादसों को दावत दे रहा है। पालिका कर्मचारियों ने गड्डे पर ढक्कर रखने के स्थान पर कूडा उठाने वाली रेहडी को डाल दिया गया। जिसके बाद दोनों तरफ से चैम्बर थोडा थोडा खुला रह गया। गुरूवार को घरेलू कार्य से बाजार आए एक नवयुवक के सामने चल रहे बाइक सवार के द्वारा अचानक ब्रेक लिए जाने से पीछे चल रहे बाइक सवार युवक का बैंलेस खराब हो गया तथा उसका पैर जमीन पर ना रखा जाकर सीधा शौचालय के चैम्बर में चला गया। जिससे उसके पैर में भी चोट आ गई। घटना के बाद आस पास के दुकानदारों ने युवक को बाहर निकाल निकाला। घटना के बाद से बाजार के लोगों के आक्रोश बना हुआ है।