उत्तर प्रदेश बागपत

बड़ौत: मेरा काम ही मेरी पहचान है।

 

स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी 

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता

मेरा काम ही मेरी पहचान है।

बबलू मालिक

बड़ौत, नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर पन्द्रह से भावी प्रत्याशी बबलू मलिक पिछले दस वर्षों से इस वार्ड की सेवा में लगे हुए है। इस बात को समस्त वार्ड वासी बखूबी समझते हैं। और अब समस्त वार्ड वासियों ने निर्णय लेते हुए बबलू मलिक का ये एहसान उतारने का मन बना लिया है। इस बार वह बबलू मलिक को अपने वार्ड से सभासद बनाने जा रहे हैं। विजिलेंस टीवी की एक टीम द्वारा किए गए गुप्त सर्वे में सभी बिरादरीयो के जिम्मेदार लोगों ने एकमत होकर बबलू मलिक को नगर पालिका परिषद में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजने सामूहिक निर्णय ले लिया है। उक्त सर्वे इस वार्ड के मतदाताओं के बीच किया गया है। जिसकी जानकारी किसी भी संभावित प्रत्याशी को नहीं थी नवीन परिसीमन के तहत हो सकता है। उक्त वार्ड का नंबर बदल जाए विजिलेंस टीवी की ओर से बबलू मलिक को अग्रिम बधाई।

रिपोर्ट सैय्यद वाजीद अली

जिला बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *