उत्तर प्रदेश शामली

विकासखंड कांधला के अंतर्गत आने वाले ग्राम जसाला में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर

विकासखंड कांधला के अंतर्गत आने वाले ग्राम जसाला में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर

 

एच0डी0एफ0सी0 बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्री एवं शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्री-प्राइमरी एजूकेशन किट का उद्घाटन एवं वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी श्री विरेन्द्र सिंह जी द्वारा फीता काटकर किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी शामली श्री बाबर खान ने आज यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 25 प्रकार के खिलौने, प्री-प्राइमरी एजूकेशन किट का वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी श्री वीरेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कोविड-19 के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये गये कार्यो की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रति सरकार सजग रूप से सराहनीय कार्य कर रही है।बच्चों को कुपोषण से बचाने में आंगनबाडी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ खेल भावना के विकास हेतु प्री-प्राइमरी स्कूल किट व खिलौने का वितरण कराया जा रहा हैं। जिससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेल भावना का भी विकास हो सकें। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों की पढाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर बल देना चाहिए क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही एक सामान्य परिवार का बच्चा भी उच्च पदों पर रहकर देश व समाज की सेवा कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लडकियों की पढाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।जब लडकियां शिक्षित होती है तो उसके साथ ही पूरा परिवार भी शिक्षित होता है। शिक्षित युवती ही आगे चलकर अपनी ससुराल में बच्चों को अच्छा आचरण प्रदान करती है। इसलिए हमें अपने बच्चों की पढाई पर विषेश ध्यान देने की जरूरत है।विकास खण्ड कांधला के ग्राम जसाला में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एमएलसी द्वारा प्री-प्राइमरी एजूकेशन किट, बच्चों हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 25 प्रकार के खेल खिलौने जिनमें फ्रुट पजल्स, एनीमल पजल्स, रिंग्स, रस्सी, गेंद, बील्डिंग ब्लॉक्स, ए0बी0सी0डी0 ब्लॉक्स, फस्ट एड बॉक्स आदि वितरण किये गये।कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से एच0डी0एफ0सी0 बैंक मैनेजर श्री रवि कुमार, ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विनोद मलिक, बाल विकास परियोजना अधिकारी कांधला ललिता शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कांधला, ग्राम प्रधान जसाला शिवकुमार एवं बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *