स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
भारत स्वाभिमान पतंजलि योग विशाल आर्यवीर महासम्मेलन आयोजन, शामली
15 अक्टूबर दिन शनिवार मुरादाबाद मैं विशाल महासम्मेलन में महर्षि दयानंद जी की विश्व को देन कार्यक्रम में आर्यवीरो सम्मान जनपद मुरादाबाद कार्यक्रम स्थल में जनपद शामली भारत स्वाभिमान पतंजलि ट्रस्ट समस्त योगआचार्य जिला प्रभारी कार्यकारिणी सदस्य इत्यादि भव्य कार्यक्रम में विश्व योग गुरु परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज और उत्तर प्रदेश के भावी कर्मठ मुख्यमंत्री श्री. योगी आदित्यनाथ जी के भव्या आर्यवीरो सम्मान समारोह में सौभाग्य प्राप्त कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में सभी प्रदेश जनपदों से आए कार्यकर्ता भाई और बहनों मुरादाबाद में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत स्वाभिमान युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति को नशा मुक्त युवाओं को सशक्त पथ पर चलने का मार्गदर्शन व हिंदी मीडियम विद्यालयों में भारतीय संस्कृति संस्कार पर विशेष जोर दिया मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम विमोचन में। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति शामली ट्रस्ट समस्त कार्यकर्ता जिला प्रभारी श्री करण सिंह योगाचार्य श्री मुकेश वर्मा
सह प्रभारी, किसान सेवा समिति के राजपाल सिंह, तहसील प्रभारी कैराना मदन सिंह, हरजीत सिंह ऊन, संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता श्री भारत शर्मा समाजसेवी श्री सुभाष चंद शर्मा समाजसेवी श्री मनोज ठाकुर,योगी सोम प्रकाश , श्रीमती सीमा वर्मा तहसील प्रभारी श्रीमती शिखा शर्मा श्री महिपाल शर्मा नगर प्रभारी श्री नरेंद्र शर्मा श्री राजकुमार शर्मा , अमित, सागर ,सम्मेलन में उपस्थित रहे।