कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखाई दिए अपर पुलिस अधीक्षक, गढ़ीपुख्ता कोतवाली किया औचक निरीक्षण
शामली। जनपद के होनहार एएसपी ओपी सिंह गढ़ीपुख्ता कोतवाली आ धमके व कोतवाली का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कोतवाली दफ्तर में शिकायती रजिस्टर चेक किये साथ ही तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए।
आपको बता दें आगामी त्योहारों के मद्देनजर श्री ओपी सिंह की कार्यप्रणाली मे भी तेजी दिखाई दे रही है, इसी के चलते नायक ओपी सिंह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफ़ी सतर्क नज़र आ रहे हैं इसी के चलते श्री सिंह कोतवाली गढ़ीपुख्ता आ धमके।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ली जानकारी
एएसपी ने गढ़ी पुख्ता कोतवाली का निरीक्षण हेतू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए मोस्टवांटेड अपराधियों, महिला सम्बंधित अपराधों व लंबित विवेचनाओं का ब्यौरा चेक किया।
श्री सिंह ने स्वयं द्वारा चलाई गई “अपराधमुक्त जनपद” मुहिम के चलते व आगामी त्योहारों के मद्देनजर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश व आदेश जारी किए।