उत्तर प्रदेश कैराना शामली

नायक ओपी सिंह ने किया ताबड़तौड़ निरीक्षण, बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सभी थाना अध्यक्षों से की वार्तालाप

नायक ओपी सिंह ने किया ताबड़तौड़ निरीक्षण

 

शामली। जनपद के होनहार, दबंग व अपनी निराली कार्यप्रणाली के लिए जाने जाने वाले दबंग एएसपी श्री ओपी सिंह देर रात्रि कोतवाली शामली जा पहुंचे एएसपी के इस तरह अचानक आगमन से कोतवाली स्टाफ व्यवस्था संभालते दिखाई दिया।

श्री ओपी सिंह ने अपनी कार्यप्रणाली को दोहराते हुए कोतवाली शामली के सभी रजिस्टर्स व दस्तावेज़ो का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही शामली कोतवाली प्रभारी से वार्ता कर क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली, अपर पुलिस अधीक्षक नायक ओपी सिंह ने कोतवाली दफ्तर पहुंचकर शिकायती रजिस्टर का गहनता से जायज़ा लिया साथ ही समस्त कोतवाली स्टाफ से अलग अलग बातचीत कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

 

महिला हेल्प डेस्क का भी किया निरीक्षण

श्री ओपी सिंह ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, नायक ओपी सिंह ने महिला चौकी के सभी रजिस्टर चेक किये व साथ ही ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी से वार्ता कर विवेचनाओं से सम्बंधित जानकारी ली, साथ ही श्री सिंह ने स्वयं द्वारा चलाई गई “अपराध मुक्त जनपद” मुहिम को सफल बनाने हेतू कोतवाली प्रभारी शामली व अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश व आदेश दिए।

कैराना कोतवाली का भी किया औचक निरीक्षण।

शामली कोतवाली निरीक्षण के बाद सिंघम छवि के दबंग एएसपी ओपी सिंह देर रात्रि कैराना कोतवाली आ धमके और कोतवाली कैराना का बारीकी से निरीक्षण किया, कोतवाली कार्यालय पहोंच कर सभी रजिस्टर व विवेचना संबंधित दस्तावेज़ तलब किए और गहनता से जांच की।
कोतवाली स्थित महिला हेल्प डेस्क का भी जायज़ा लिया, महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद स्टाफ से शकायती रजिस्टर तलब कर बारीकी से जांच की और विवेचनाओं से संबंधित सभी फ़ाइलों का बारीकी से निरीक्षण किया।
श्री ओपी सिंह ने कोतवाली प्रभारी व समस्त कोतवाली स्टाफ से बढ़ते अपराध व उसको कंट्रोल करने संबंधित सभी पहलुओं पर वार्तालाप और विचार विमर्श किया, साथ अपराधियों पर कानून का डंडा चलाने का सख्ती से आदेश दिया।
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर सख़्त निगरानी के आदेश दिए और गिरोहबंध अपराधियों का चार्ट बना कर उनके खिलाफ़ धर पकड़ अभियान चलाया जाए और सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहोंचा कर “अपराध मुक्त जनपद” मुहिम को आगे बढ़ाए जाने के सख़्त आदेश दिए।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *