पत्नी को तीन तलाक देने का आरोपी पति गिरफ्तार
कांधला
पुलिस ने तीन तलाक के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी इमरान पुत्र इकबाल की शादी कई वर्ष पूर्व झिंझाना निवासी महिला के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला का पति और उसके ससुराल पक्ष के लोग महिला का दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे थे। दो माह पूर्व महिला को उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया था। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि शीघ्र ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।