स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
श्री राम सेवा कृत कार्य ट्रस्ट शामली द्वारा महर्षि बाल्मीकि उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
दिनांक 10- 10 -22 दिन रविवार भगवान महाऋषि वाल्मीकि जी प्रकोटउत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ वाल्मीकि समुदाय समाज ने शामली जनपद में मनाया गया। जिसमें जनपद शामली में भगवान वाल्मीकि महा ऋषि जी की शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो बड़े हर्षोल्लास से भव्य झांकियां निकाली गई।
जिसमें श्री राम ट्रस्ट द्वारा समस्त सेवा कार्यकारिणी द्वारा प्रसाद वितरण बड़े उत्साह पूर्वक किया गया और उनके पूर्ण जीवनशैली को भव्य अत्यंत सुंदर झांकियों द्वारा समाज में दर्शाया गया व भगवान वाल्मीकि ऋषि जी का रथ अत्यंत सुंदर भव्य फूलों की सजावट के साथ सजाया गया। लव कुश की झांकियां बड़े ही सुंदर तरीके से सजाई गई। और भी झांकियां बड़े ही सुंदर ढंग से सजाई गई।
बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई नगर के विभिन्न हिस्सों जैसे हनुमान टिल्ला विजय चौक वीवी इंटर कॉलेज शिव चौक शिव मूर्ति गणेश चौक विक्की मोड माजरा रोड इत्यादि। कार्यक्रम में सम्मिलित ट्रस्ट कार्यकर्ताओ जिसमें श्री राम ट्रस्ट राष्ट्रीय सचिव राहुल राजपूत का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा तथा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार लीडला व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार ,सचिन कुमार, अजय कुमार ,मनोज चावला, करण चावला, रोहित, अमित कुमार, आशीष धवन, राहुल पहिवाल, रंजीत, सचिन लीडला, सनी लीडला, गोविंद, किशनपाल पारचा, सुनील कुमार, दिनेश मोहित बिड़ला, जानू कुमार रवि लीडला, किशोर कुमार वैद्य शिवम कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: शाहनवाज मलिक
8266882194