स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
शामली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए कार्यो से प्रभावित होकर शामली के मौहल्ला कृष्णानगर निवासी 40 वर्षीय विमला देवी ने भूरे देव देव से मां शाकुभरी देवी तक पद यात्रा की।
इस दौरान उन्होने माता रानी के दरबार पर भंडारा आयोजित कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमत्रंी बनाने की मनोकामना मांगी है।
शहर के मौहल्ला कृष्णानगर निवासी महिला विमला देवी ने शादीय नवरात्र में 9 दिन वृत्त रखकर माता रानी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत मांगी। सोमवार सवेरे महिला विमला देवी ने भूरे देव से मां शाकुंभरी देवी तक पड यात्रा की। महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए अनेकों योजनाऐं चलाई जा रही है। उनके कार्यकाल में ही महिलाओं को सम्मान मिल सका है। महिलाऐं खुद को सुरक्षित महसूस करती है। उन्होने मां शाकुंभरी के दरबार पर भंडारा आयोजित कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मनोकामना मांगी है। इस अवसर पर रामनिवास सैनी, भोला, गौरव वर्मा, रीतिक, खुशी, सुषमा, माया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : शाहनवाज मलिक
विज्ञापन खबरों के लिए संपर्क करे
8266882194