स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
बड़ौत। नगर की पट्टी मेहर में शुक्रवार देर रात शराब पीकर गाली देने का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
बीती देर रात्रि पटटी मेहर में कुछ युवक एक जगह बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच गालीगलौज हो गई। इसकी सूचना पाकर अलग-अलग युवकों के परिजनों को लगी तो वे लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे। इस पर उनमें मारपीट शुरू हो गई। यह देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।हालांकि तब तक एक पक्ष से रवि पुत्र ओमप्रकाश व दूसरे पक्ष से गुल्लू समेत अन्य तीन लोग घायल हो गए। वहीं, कुछ युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। वहां से रवि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।