उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

बंधन बैंक कर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा एक गिरफ्तार

बंधन बैंक कर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा एक गिरफ्तार


 

 

कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर रोड पर बंधन बैंक कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम और अन्य सामान भी बरामद किया है

कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर रोड पर बंधन बैंक कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम और अन्य सामान भी बरामद किया है।

जनपद बागपत के गांव कामिसपुर खेडी निवासी प्रंशात बंधन बैंक में कार्यरत है। प्रतिदिन आसपास गांव से पैंसों का कलेक्शन करके बैंक में जमा कराता है। गत सोमवार को बंधन बैंक कर्मी प्रंशात अपनी बाइक पर सवार होकर गांव मलकपुर में कलैक्शन करने के लिये गया था, आरोप है कि दोपहर के समय बैंक कर्मी 45865 रूपयें के लगभग रूपयें की रकम का कलेक्शन करके कांधला लौट रहा था। गांव सलेमपुर मार्ग माईनर के निकट पंहुचने पर अज्ञात व्यक्ति ने बाइक सवार बंधन बैंक कर्मचारी की आंख में मिर्च झोंकदी और उसके पास रुपये से भरे बैग को छीनकर मौके से फरार हो गया था। इस मामले का थाना कांधला पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने लूट के आरोपी अफसर पुत्र लियाकत निवासी ग्राम तितरवाडा थाना कैराना जनपद शामली को कांधला कैराना रोड भारत भट्टा के पास से गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। आरोपी के निशानदेही पर सरदारा जाट के गन्ने का खेत जंगल ग्राम कांधला देहात से लूट वाला एक काला बैग

बरामद हुआ किया गया । बैग में से 42085 रुपये व एक सेमंसग गलेक्सी टेब ।-7 लाईट,एक मोर-फो(नि0अ0 टच वाली मशीन), एक कैलकुलेटर व बन्धन बैक से सम्बन्धित कागजात प्राप्त हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *