-हादसे में घायल युवक की मेरठ में उपचार के दौरान मौत….
युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम…
कांधला।
कस्बे कें एक युवक की हादसे में मौत हो गई परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कस्बे कें मोहल्ला शेखजादगान निवासी शाहरुख पुत्र वकील कस्बे के कैराना बस स्टैंड पर फलो की दुकान लगाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था बृहस्पतिवार की शाम शाहरुख कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर किसी कार्य के लिए बाइक पर सवार होकर गया हुआ था। बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने घायल युवक को कस्बे के निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। शुक्रवार की अलसुबह युवक की मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है हादसे में कोई भी तहरीर नहीं मिली है