उत्तर प्रदेश शामली

कांधला थाना क्षेत्र मे एक बार फिर दिख तेंदुए कै दिख जाने से खौफ

  1. कांधला थाना क्षेत्र मे एक बार फिर तेंदुए कै आने से खौफ…
  2. तेंदुए के मंदिर में घूसने ओर बाहर निकलने की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है

    कांधलाः थाना क्षेत्र के गांव जसाला के फजलपुर देवी मंदिर में रात्रि में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ काफी देर तक मंदिर में रहा, लेकिन किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई। इस दौरान कई लोग अपनी चारपाई पर आराम से सोते रहे। तेंदुए के मंदिर में घूसने ओर बाहर निकलने की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जसाला के फजलपुर के जंगल में देवी मंदिर स्थित है मंदिर में. गांव का ईसमसिंह पुजारी है। मंदिर में सुबह-शाम कई लोग रहते हैं। मंदिर में कई बार चोरी की घटना हो चुकी हैं, जिसके चलते पुजारी ने मंदिर की देखभाल के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। सोमवार रात को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सो गए। पुजारी ईसमसिंह मंदिर में उपरी कमरे में सो गया, जबकि सोनू ओर छोटू मंदिर परिसर में सो रहे थे। रात में करीब 12 बजे एक तेंदुए मंदिर के मुख्य दरवाजे को लांघकर मंदिर में घुस जाता है। तेंदुए काफी देर तक मंदिर में रहता है। तेंदुआ माता के भवन में घुसता है। इस दौरान सभी लोग चैन से सोते रहे, लेकिन तेंदुए ने किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घंटों तक मंदिर में रहा। उसके बाद दिवार फांदकर जंगल में चला जाता था। ग्रामीण इसे माता का शेर कह रहे हैं। तेंदुआ का अष्टमी वाले दिन मंदिर में आना ग्रामीण किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे है। मंगलवार को मंदिर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को नहीं दी गई हैं। ..

    कांधलाः थाना क्षेत्र के कनियान-भनेडा के जंगल में काफी दिनों पहले तेंदुआ दिखाई दिया था। उसके बाद वन विभाग ने कई गांव के जंगलों में तेंदुए को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया, लेकिन तेंदुआ वन विभाग के जाल में नहीं फंस सका। वन विभाग की टीम ने फिलहाल भभीसा के जंगल में पिंजरा लगा रखा था। वन विभाग के दारोगा समेंदर पाल ने बताया कि तेंदुए की कोई सूचना न मिलने पर जंगल से पिंजरा उखाडकर जिला कार्यालय में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में तेंदुआ घुसने की जानकारी नहीं मिली है। मंदिर के आसपास पिंजरा लगा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *